बिलासपुर
सीसीटीवी की जांच में हुई मारपीट की पुष्टि
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 22 नवंबर। रतनपुर क्षेत्र में दो माह पहले सामने आए छात्रा की खुदकुशी मामले में आखिरकार बड़ी कार्रवाई हुई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक रमेश साहू को निलंबित कर दिया है। यह कदम डीईओ द्वारा संयुक्त संचालक को सौंपी गई विस्तृत रिपोर्ट के बाद उठाया गया।
मामला ग्राम नेवसा स्थित सीता देवी स्कूल का है, जिसका संचालन शिक्षक रमेश साहू की पत्नी और प्राचार्य अंजना साहू के नाम से हो रहा है। जांच में सामने आया कि सरकारी स्कूल में पदस्थ रमेश साहू सप्ताह में तीन दिन इस निजी स्कूल में पढ़ाने जाता था।
22 सितंबर को इसी स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा पूनम रजक ने घर लौटने के बाद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच समिति ने सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि की, जिसमें दिखा कि शिक्षक रमेश साहू ने स्कूल में छात्रा को दो थप्पड़ मारे थे। यह घटना छात्रा के तनाव का एक महत्वपूर्ण कारण मानी गई।
तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद जेडी ने कहा कि सरकारी सेवा में रहते हुए निजी स्कूल के संचालन में सहयोग देना और छात्रों से मारपीट करना नियमों का गंभीर उल्लंघन है। इसलिए शिक्षक रमेश साहू को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।


