बिलासपुर

चौकी के भीतर शराब पीने का वीडियो वायरल, दो आरक्षक लाइन अटैच
22-Nov-2025 12:48 PM
चौकी के भीतर शराब पीने का वीडियो वायरल, दो आरक्षक लाइन अटैच

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 22 नवंबर। मोपका पुलिस चौकी में ड्यूटी के दौरान शराब पीते मिले दो आरक्षकों को एसएसपी ने लाइन अटैच कर दिया। एक दिन पहले चौकी के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि चौकी के भीतर का कमरा पूरी तरह खाली है और अंदर आरक्षक धनेश साहू व संतोष राठौर बैठे हुए हैं। सामने गिलास में शराब का पैग बना है, जबकि तीसरा आरक्षक आराम से खाना खा रहा है। तभी वीडियो बना रहा युवक जैसे ही उनके पास पहुंचता है, दोनों आरक्षक भड़क उठते हैं।

एक आरक्षक युवक पर तेज नजर दिखाते हुए गाली देने लगता है और मोबाइल छीनने की कोशिश भी करता है। पूरी घटना वीडियो में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर साझा किया गया और मामला तेजी से चर्चा में आ गया।

वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने पूरे प्रकरण पर तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने दोनों आरक्षकों को तत्काल लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया। मामले की जांच मस्तूरी एसडीओपी को सौंपी गई है।

 


अन्य पोस्ट