बिलासपुर

तखतपुर को मिला 116 करोड़ का विकास पैकेज
20-Nov-2025 1:52 PM
तखतपुर को मिला 116 करोड़ का विकास पैकेज

साव ने नए कार्यों का लोकार्पण–भूमिपूजन किया, 5.75 करोड़ की अतिरिक्त घोषणाएं

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 20 नवंबर । उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने बुधवार को तखतपुर में 116 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसी दौरान उन्होंने तखतपुर के लिए 5.75 करोड़ रुपये के अतिरिक्त विकास कार्यों की घोषणा भी की। इसमें सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2.50 करोड़, अन्य विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ और महामाया प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की मंजूरी शामिल है।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने 30 लाख रुपये की लागत से बने नए अटल परिसर का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि तखतपुर के विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने इसे क्षेत्र के विकास का महत्वपूर्ण पड़ाव बताया। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि सड़क, पानी और बिजली से जुड़े कई कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट