बिलासपुर

कुलपति निवास का गेट तोड़ा, एनएसयूआई के 34 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर
18-Oct-2025 1:50 PM
कुलपति निवास का गेट तोड़ा, एनएसयूआई के 34 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर

विधायक श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ था प्रदर्शन

बिलासपुर, 18 अक्टूबर।गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र निष्कासन के विरोध ने गुरुवार को बड़ा रूप ले लिया। भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस नेताओं और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुलपति निवास का गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब पौन घंटे तक जोरदार नारेबाजी की। घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत पर कोनी पुलिस ने नीरज पांडे, लक्की मिश्रा, सुदीप शास्त्री, सार्थक मिश्रा के नामजद समेत 30 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

प्रदर्शन का नेतृत्व कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय केशरवानी, प्रमोद नायक, सुद्धांशु मिश्रा, लक्की मिश्रा, रंजीत सिंह, अर्पित केशरवानी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल के खिलाफ नाराजगी जताते हुए निष्कासित छात्र सुदीप शास्त्री की वापसी की मांग की।

विधायक अटल श्रीवास्तव ने चेतावनी दी है कि यदि यूनिवर्सिटी ने निष्कासन आदेश वापस नहीं लिया तो 4 नवंबर को प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी छात्रों की है, किसी अधिकारी की नहीं, और अगर भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट