बिलासपुर

डिप्टी सीएम साव व विधायक साहू इस्तीफा दें, शाह माफी मांगें- थानेश्वर
05-Oct-2025 5:09 PM
 डिप्टी सीएम साव व विधायक साहू इस्तीफा दें, शाह माफी मांगें- थानेश्वर

बिरनपुर मामले की सीबीआई की चार्जशीट पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 5 अक्टूबर। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने बिरनपुर मामले में भाजपा नेताओं पर सांप्रदायिक माहौल बनाने का आरोप लगाया है।  आज उन्होंने बिलासपुर जिला कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में कहा कि सीबीआई की चार्जशीट ने मामले की पूरी सच्चाई उजागर कर दी है।

साहू ने तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विधायक ईश्वर साहू से इस्तीफे की मांग की। साथ ही, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भड़काऊ भाषण देने के लिए माफी मांगने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि बिरनपुर घटना दो बच्चों के झगड़े से शुरू हुई थी, जो बाद में दो परिवारों और फिर दो समुदायों में बढ़ गई। जांच में यह भी पाया गया कि इस घटना में कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं था, बल्कि यह एक मामूली विवाद था जो हिंसक रूप ले गया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट से यह साफ हो गया है कि उस समय भाजपा द्वारा कांग्रेस और तत्कालीन सरकार पर लगाए गए आरोप झूठे थे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने चुनावी फायदे के लिए इस मामूली झगड़े को सांप्रदायिक और जातीय रंग दे दिया।

साहू ने आरोप लगाया कि तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने घटनास्थल पर जाकर पूरी घटना को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की और भड़काऊ भाषण दिए, जिनके सामने आगजनी भी हुई।


अन्य पोस्ट