बिलासपुर

सीनियर नेशनल एथलेटिक्स में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों का जलवा, कई पदक किए अपने नाम
04-Oct-2025 12:25 PM
सीनियर नेशनल एथलेटिक्स में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों का जलवा, कई पदक किए अपने नाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 4 अक्टूबर। रांची (झारखंड) में 27 से 30 सितंबर तक आयोजित सीनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते और भारतीय रेलवे का नाम रोशन किया।

खिलाड़ी पूजा ने हेप्टाथलॉन में दूसरा स्थान और 800 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। उनके कुल प्रदर्शन के आधार पर उन्हें सर्वश्रेष्ठ एथलीट का सम्मान दिया गया। रितेश ने 1500 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बसंती ने 10,000 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान जीता तथा योगिता ने शॉटपुट थ्रो में पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा 4x400 मीटर रिले दौड़ में भारतीय रेलवे की टीम ने 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे रेलवे को ओवरऑल चैंपियन का खिताब मिला।

इन सभी खिलाड़ियों के कोच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक श्रीकांत पहाड़ी हैं। पूजा, रितेश और योगिता वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय, बिलासपुर में कार्यरत हैं। बसंती वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक कार्यालय, बिलासपुर के अधीन कार्यरत हैं।

शुक्रवार को इन खिलाड़ियों ने अपने कोच के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश से भेंट की। महाप्रबंधक ने सभी खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खेल संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट