बिलासपुर

बिलासपुर में पैसों के विवाद पर युवतियों ने युवक पर फेंका था मिर्ची पाउडर, पुलिस ने की कार्रवाई
01-Oct-2025 1:24 PM
बिलासपुर में पैसों के विवाद पर युवतियों ने युवक पर फेंका था मिर्ची पाउडर, पुलिस ने  की कार्रवाई

बिलासपुर, 1 अक्टूबर। न्यायधानी बिलासपुर में पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद मिर्ची पाउडर फेंकने और मारपीट तक पहुंच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू की।

मामला 27 सितंबर की देर रात पुराने बस स्टैंड रोड का है। विवाद के दौरान दो युवतियों ने एक युवक पर मिर्ची पाउडर फेंका और दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज व हाथापाई हुई। वीडियो में दिख रहा है कि उस समय माहौल बेहद तनावपूर्ण था और आसपास मौजूद लोग घबराए हुए नजर आ रहे थे।

जांच के बाद पुलिस ने इसमें शामिल चार लोगों की पहचान की। इनमें रीना साहू (22 वर्ष, निवासी यदुनंदन नगर तिफरा), ईसाक उर्फ पुनम (30 वर्ष, निवासी गीतांजली नगर), जितेश उर्फ संतोष कारके (निवासी मंगला अभिषेक विहार) और एक नाबालिग शामिल हैं। सभी को थाने बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों पक्षों ने स्वीकार किया कि विवाद पैसों से जुड़ा था और गुस्से में मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
दिलचस्प बात यह रही कि थाने में पूछताछ के दौरान दोनों पक्ष आपसी सहमति से समझौते पर पहुंच गए और लिखित आवेदन देकर किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार किया। हालांकि, पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए औपचारिक कार्रवाई की।
पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 126 और 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की, साथ ही मोटरयान अधिनियम की धारा 122 और 170 के तहत भी कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सार्वजनिक शांति को भंग करती हैं, इसलिए कार्रवाई जरूरी थी।
 


अन्य पोस्ट