बिलासपुर

रतनपुर महामाया मंदिर में चाकूबाजी, दो युवक घायल, नवरात्रि पर मचा हड़कंप
01-Oct-2025 1:19 PM
रतनपुर महामाया मंदिर में चाकूबाजी, दो युवक घायल, नवरात्रि पर मचा हड़कंप

बिलासपुर, 1 अक्टूबर। नवरात्रि पर्व की सप्तमी की रात रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर में चाकूबाजी की घटना से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में कुछ युवकों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों घायल युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ जैसा माहौल बन गया। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और पुलिस जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया।
बता दें कि रतनपुर का मां महामाया मंदिर बिलासपुर से 24 किलोमीटर दूर स्थित है। नवरात्रि पर यहां देशभर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
 


अन्य पोस्ट