बिलासपुर

कोटा नगर में दुर्गोत्सव की धूम
29-Sep-2025 6:26 PM
कोटा नगर में दुर्गोत्सव की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा) , 29 सितंबर। कोटा नगर एवं ग्रामीण अंचलों में शारदीय नवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर शक्ति की भक्ति में लीन है। नगर के चौक चौराहे में माता के पंडाल को आकर्षित रूप से सजाया गया है।

   शीतला माता मंदिर पुरानी बस्ती, चंडी माता मंदिर, में मनोकामना ज्योति जगमगा रहे हैं। मंदिरों में देवी जसगीत हो रहे हंै।  कोटा जयस्तंभ चौक शेरावाली दुर्गा उत्सव समिति, महाशक्ति चौक महाशक्ति दुर्गा उत्सव समिति, मेन रोड गांधी बाग की माता रानी पंडाल में इस बार डिस्पोजल, दोना पत्तल से पूरे पंडाल को सजाया गया है।

बस स्टैण्ड आदि शक्ति दुर्गा उत्सव समिति, मां जगत जननी दुर्गा उत्सव समिति में  देवी जी नौ  रूप दर्शन ,मां नारायणी दुर्गा उत्सव समिति आकर्षक झांकी  ऑपरेशन मिशन सिंदूर, हटरी चौक शीतलेश्वर दुर्गा उत्सव समिति, मां कामाख्या दुर्गा उत्सव समिति,जय मां अष्टभुजी दुर्गा उत्सव समिति डाक-बंगला चौक, नव जागृति दुर्गा उत्सव समिति में प्रयागराज में महाकुंभ की झांकी, और लेटे हुए हनुमान जी मूर्ति बनाया गया है ।

 


अन्य पोस्ट