बिलासपुर
तमाचा मारा मिर्ची पाउडर से किया हमला, पुलिस ने कहा- शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
बिलासपुर, 29 सितंबर। शहर के मुख्य मार्ग पर युवतियों की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दो युवतियां सड़क पर युवकों से उलझती नजर आ रही हैं। विवाद के दौरान एक युवती ने युवक को तमाचा मारा, वहीं दूसरी युवती ने अचानक उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया।
रविवार शाम सामने आए 16 सेकंड के इस वीडियो में युवक लगातार युवतियों पर फंसाने का आरोप लगाते हुए बहस करता दिखा। तभी एक युवती ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दूसरी युवती पीछे से आकर युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर डालती नजर आई। युवक दर्द से चीखते हुए पीछे हट गया। वीडियो में युवकों की बाइक का नंबर भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक इस संबंध में किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी और संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।


