बिलासपुर

आंदोलन खत्म होने के बाद एनएचएम के बर्खास्त कर्मियों की बहाली और वेतन भुगतान की मांग
29-Sep-2025 1:14 PM
आंदोलन खत्म होने के बाद एनएचएम के बर्खास्त कर्मियों की बहाली और वेतन भुगतान की मांग

स्वास्थ्य मंत्री, विधायक और राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 29 सितंबर। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के बर्खास्त 25 अधिकारी और कर्मचारियों की बहाली तथा आंदोलन अवधि का वेतन भुगतान अब तक नहीं हो सका है। इस मुद्दे पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और राज्यपाल रेमन डेका को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर वादों को पूरा करने की मांग की।

संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे ने बताया कि 33 दिन चले आंदोलन के बाद 22 सितंबर को हड़ताल स्थगित की गई थी। उस समय मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, जिसमें संविलियन और नियमितीकरण को छोड़कर अन्य मुद्दों पर सहमति बनी थी। बावजूद इसके, अब तक बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली नहीं हुई है और न ही आंदोलन के दौरान का वेतन भुगतान किया गया है।

ज्ञापन सौंपने वालों में नीरज सोनी, सूर्य प्रकाश जायसवाल, हेमंत डिक्सेना, सनत जायसवाल, सीताराम पटेल, अरविन्द अग्रवाल, ममता साहू और शारदा कश्यप सहित कई स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे। विधायक अमर अग्रवाल को डॉ. प्रशांत रात्रे और विनायक पांडेय ने ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारियों ने कहा कि दिवाली-दशहरा जैसे त्यौहार नजदीक हैं, लेकिन वेतन और बहाली न होने से उनका परिवार आर्थिक संकट में है। कर्मचारियों ने सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द वादों को पूरा करते हुए बहाली और बकाया वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।


अन्य पोस्ट