बिलासपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 29 सितंबर। नवरात्रि के छठे दिन विधायक सुशांत शुक्ला की ध्वजा यात्रा रतनपुर महामाया मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। करीब 171 किलोमीटर की इस पदयात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। यात्रा के अंतिम पड़ाव पर मां महामाया का दर्शन कर पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री केदार कश्यप भी शामिल हुए और पदयात्रियों के साथ कुछ दूरी तक पैदल चले।
विधायक शुक्ला ने यात्रा के दौरान मिले अभूतपूर्व सहयोग के लिए क्षेत्र की जनता और पदयात्रियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा नवरात्रि के पावन अवसर पर शक्ति, विश्वास और समाज की एकता का प्रतीक बनी है। यात्रा की शुरुआत रविवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के बाद हुई, जो विभिन्न गांवों से होते हुए रात 8 बजे रतनपुर महामाया मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।
मंत्री केदार कश्यप ने यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि सुशांत शुक्ला ने नवरात्रि के दौरान इस कठिन साधना को पूरा किया है। मां महामाया से प्रार्थना है कि उनके इस प्रयास से प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि आए और छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो।
विधायक सुशांत शुक्ला ने यात्रा समापन पर मां महामाया से प्रदेश और बेलतरा विधानसभा की जनता की खुशहाली और दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की गाड़ी इसी गति से आगे बढ़ती रहेगी।
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी फोन पर सुशांत शुक्ला को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ध्वजा यात्रा पूरे नवरात्रि काल में प्रदेशभर में चर्चा का विषय रही और इसने शुक्ला की क्षमता, साहस और संकल्प का परिचय दिया।


