बिलासपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 22 सितंबर। ब्रिटिश पुलिसकर्मी बनकर एक शातिर साइबर ठग ने युवती को शादी करने का झांसा दिया और 9 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए।
सरकंडा पुलिस के मुताबिक, चिंगराजपारा प्रभात चौक निवासी जोगन्या सूर्यवंशी मोहल्ले में जनरल स्टोर चलाती हैं। उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को ब्रिटेन में पुलिस विभाग का कर्मचारी बताया। बातचीत के दौरान उसने युवती से शादी करने की इच्छा जताई। युवती उसकी बातों में आकर राजी हो गई और उसके साथ यूके जाने के लिए भी तैयार हो गई।
कुछ दिनों बाद ठग ने फोन कर बताया कि वह भारत आ चुका है, लेकिन एयरपोर्ट में पकड़ लिया गया है। बाहर निकलने के लिए उसने युवती से मदद मांगी और अलग-अलग बहानों से कई किश्तों में 9 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। युवती ने इसके लिए अपने जेवर तक बेच डाले।
लगातार पैसे मांगने पर युवती को शक हुआ और उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 और 4 के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।


