बिलासपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 20 सितंबर। नगर पंचायत मल्हार में सीएमओ से मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। यहां की अध्यक्ष धनेश्वरी केवट और उनके पति धनेश्वर केंवट पर सीएमओ मनीष सिंह ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएमओ का कहना है कि दोनों ने उनके ऑफिस में घुसकर कमीशन मांगा, विरोध करने पर धमकाया और गाली-गलौज की। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में महिला अध्यक्ष सीएमओ पर हाथ उठाती और धमकाती दिख रही हैं। वहीं उनके पति गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते नजर आते हैं। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत सीएमओ ने थाने और कलेक्टर दोनों से की है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब दो बजे जब सीएमओ ऑफिस पहुंचे तो अध्यक्ष और उनके पति ने गेट पर ही रोककर कमीशन मांगा। विरोध करने पर दोनों दंपत्ति ऑफिस के अंदर घुस आए और हंगामा करने लगे। सीएमओ का आरोप है कि वे अक्सर हर काम के लिए कमीशन मांगते हैं और रुपए नहीं देने पर गाली-गलौज करते हैं।
घटना के वक्त दंपती के हंगामे से दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया और पूरी घटना का वीडियो बना लिया। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सीएमओ ने तत्काल घटना की जानकारी कलेक्टर को दी। गुरुवार को नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी भी कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर संजय अग्रवाल को मामले की विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।
पुलिस ने धनेश्वरी केवट और उनके पति धनेश्वर केवट के खिलाफ जान से मारने की धमकी, गाली-गलौज और शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।


