बिलासपुर

पुलिस लाइन में गाड़ियां लगाने के नाम पर 40 लाख की ठगी
13-Sep-2025 1:16 PM
पुलिस लाइन में गाड़ियां लगाने के नाम पर 40 लाख की ठगी

 ट्रेवल्स कंपनी पार्टनर व केयर टेकर पर अपराध दर्ज

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
बिलासपुर, 13 सितंबर।
ट्रेवल्स कंपनी के पार्टनर और केयर टेकर ने अपनी पत्नी और साथियों के साथ मिलकर पुलिस लाइन में गाड़ियां लगाने के नाम पर 39.64 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ितों ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के पार्टनर किशोर शर्मा, केयर टेकर रूपेंद्र शुक्ला, उनकी पत्नी श्रद्धा शुक्ला और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

कोनी बिरकोना निवासी चिकन व्यवसायी कन्हैया लाल धीवर ने बताया कि उनकी पहचान पल्लवी ट्रेवल्स और राधा रानी ट्रेवल्स के पार्टनर व सह मैनेजर किशोर शर्मा से हुई। इसके बाद राधा रानी ट्रेवल्स के केयर टेकर रूपेंद्र शुक्ला और उनकी पत्नी श्रद्धा शुक्ला ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस विभाग में बोलेरो, स्कॉर्पियो और इनोवा जैसी गाड़ियां लगाने पर हर महीने 60 हजार से 1 लाख रुपए तक का किराया मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि गाड़ी चलाने के लिए एक महीने के किराए के बराबर डिपॉजिट देना होगा और भुगतान दो महीने बाद किया जाएगा। इस झांसे में आकर कन्हैया लाल धीवर समेत दर्जन भर से अधिक लोगों ने किशोर और रूपेंद्र को लाखों रुपए ऑनलाइन और नकद दिए।

कुछ गाड़ियां उन्होंने पुलिस लाइन में लगाईं, जबकि कुछ निजी उपयोग में ले लीं। कई वाहनों को तो लगाया ही नहीं गया। इसके बाद भुगतान को लेकर भारी शिकायतें आने लगीं। सिर्फ कुछ लोगों को आंशिक रकम दी गई, बाकी को टालमटोल किया गया।

इस तरह तीनों ने कुल 39.64 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ितों ने मामले की शिकायत एसएसपी से की थी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 


अन्य पोस्ट