बिलासपुर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 7 सितंबर। नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस और एसीसीयू (सायबर सेल) की संयुक्त टीम ने चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 320 नग प्रतिबंधित ओनरेक्स कफ सिरप, एक बाइक और चार मोबाइल जब्त किए गए हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप की खेप बिलासा ताल के पास लाई जा रही है। इस आधार पर 5 सितंबर को कोनी थाना पुलिस और एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों आशु महतो, साहिल दाहिया, अंकित चौहान और सुनील शर्मा को पकड़ लिया। ये सभी शहडोल (मध्यप्रदेश) के रहने वाले हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर यह भी पता लगाएगी कि और कौन-कौन इस गिरोह से जुड़ा है।