बिलासपुर

मोबाइल को हैकर ने खराब किया, 3 दिन में गायब हो गए एक लाख रुपये
07-Sep-2025 2:47 PM
मोबाइल को हैकर ने खराब किया, 3 दिन में गायब हो गए एक लाख रुपये

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
बिलासपुर, 7 सितंबर। डिजिटल ठगी के रोजाना नए तरीके सामने आ रहे हैं।  हाल ही में बिलासपुर के रिटायर्ड आदिवासी विभाग परियोजना प्रशासक विनोद कुमार केशरवानी इसके शिकार हुए। उनका मोबाइल अचानक बंद हुआ और तीन दिन बाद चालू करते ही पाया कि पांच अलग-अलग बैंक खातों से 1 लाख 3 हजार रुपए गायब हो चुके थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि मोबाइल पर डॉट एपीके फाइल भेजकर ठगों ने फोन का एक्सेस हासिल किया और ठगी को अंजाम दिया।

 


अन्य पोस्ट