बिलासपुर

अटल आवास दिलाने के नाम पर 3.40 लाख की ठगी, महिला गिरफ्तार
06-Sep-2025 2:55 PM
अटल आवास दिलाने के नाम पर 3.40 लाख की ठगी, महिला गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 6 सितंबर।
सरकंडा पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने प्रधानमंत्री अटल आवास योजना के नाम पर दो महिलाओं से कुल 3 लाख 40 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी सपना सराफ (52), निवासी कल्याण बाग, राजकिशोर नगर, ने फर्जी रसीद बुक छपवाकर रकम वसूली और यहां तक कि मकान की नकली चाबी भी सौंप दी थी।

मामला उस समय खुला जब उमा साहू और संतोषी विश्वकर्मा अटल आवास में रहने पहुंचीं। वहां गार्ड ने बताया कि उनके नाम पर कोई मकान आबंटित ही नहीं हुआ है। ठगी की शिकायत कलेक्टर कार्यालय के जरिए नगर निगम बिलासपुर तक पहुंची। जांच में मामला सही पाए जाने पर निगम की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई।

प्रार्थी सौरभ तिवारी, जो निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग में लिपिक हैं, की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420, 467, 468 और 471 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया।

थाना प्रभारी निलेश पांडेय की टीम ने सपना सराफ को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया और फर्जी रसीद बुक भी पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

0-0


अन्य पोस्ट