बिलासपुर

शराब के पैसे नहीं देने पर गणेश पंडाल के पास चला चाकू, आरोपी गिरफ्तार
06-Sep-2025 2:50 PM
शराब के पैसे नहीं देने पर गणेश पंडाल के पास चला चाकू, आरोपी गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 6 सितंबर। सरकंडा थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक ने चाकू से हमला कर अशांति फैला दी। सरकंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 4 सितंबर की रात करीब 9 बजे देवनंदन नगर फेस-2 स्थित गणेश पंडाल के पास हुई। सत्यम दास मानिकपुरी अपने दोस्तों के साथ पूजा की तैयारी कर रहा था। तभी आरोपी सागर डहरे उर्फ रेनी (19), निवासी गीतांजली सिटी फेस-2, अपने साथियों के साथ पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। जब सत्यम ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने गाली-गलौज की, हाथापाई की और जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से उसके सिर पर वार कर दिया। घायल सत्यम को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से धारदार चाकू भी जब्त किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

आरोपी पर बीएनएस की धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2), 118(1) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज किया गया है


अन्य पोस्ट