बिलासपुर

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का संदेह, पुलिस रेड में महिला मैनेजर सहित 6 युवतियों को पकड़ा
04-Sep-2025 3:05 PM
 स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का संदेह, पुलिस रेड में महिला मैनेजर सहित 6 युवतियों को पकड़ा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 4 सितंबर। तोरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई कर 6 युवतियों और सेंटर संचालक को पकड़ा है। पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार जैसी संदिग्ध गतिविधियां चलाई जा रही हैं।

सीएसपी (आईपीएस) गगन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेड की। मौके पर मौजूद 6 युवतियों और संचालक को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि वास्तव में यहां देह व्यापार संचालित हो रहा था या नहीं। साथ ही स्पा सेंटर के लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों की भी पड़ताल की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर के कई इलाकों में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कारोबार फल-फूल रहा है। समय-समय पर छापेमारी होती है, लेकिन बाद में कार्रवाई ढीली पड़ जाने से ये गतिविधियां फिर शुरू हो जाती हैं। इससे आसपास रहने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।


अन्य पोस्ट