बिलासपुर

30 घंटे से लापता डेढ़ साल का शिशु, नहर किनारे मिला ब्रश, तलाश जारी
29-Aug-2025 3:20 PM
30 घंटे से लापता डेढ़ साल का शिशु, नहर किनारे मिला ब्रश, तलाश जारी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 29 अगस्त। मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम टिकारी में डेढ़ वर्षीय एक मासूम पिछले 30 घंटे से लापता है। हिमांशु यादव नामक यह बच्चा घर के पीछे खेलते समय अचानक गायब हो गया। खोजबीन के दौरान उसका ब्रश नहर किनारे मिला है, जिससे परिजन उसके नहर में गिरने की आशंका जता रहे हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन हरकत में आए। एसडीआरएफ की टीम ने नहर में सघन तलाश की, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लगातार तलाश जारी है। दूसरी ओर, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में चिंता का माहौल है।


अन्य पोस्ट