बिलासपुर
आंगनबाड़ी भवन की छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे मासूम
18-Aug-2025 1:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 18 अगस्त। जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत ढेंका में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आंगनबाड़ी केंद्र के पुराने और जर्जर भवन की छत का प्लास्टर अचानक बच्चों पर गिर पड़ा। उस वक्त नन्हे-मुन्ने कक्षा में मौजूद थे और पढ़ाई चल रही थी। हालांकि संयोग से सभी बच्चे सुरक्षित निकल गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। बच्चे डरकर रोने लगे और परिजन भी घबराकर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से आंगनबाड़ी भवन की जर्जर हालत की शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कभी ध्यान नहीं दिया। अब जब मासूमों की जान पर बन आई तो लोगों ने प्रशासन से तुरंत नया भवन बनाने की मांग दोहराई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे