बिलासपुर

30 बिहान दीदियों ने सीखा ई-रिक्शा और चारपहिया चलाना, कलेक्टर ने बढ़ाया हौसला
17-Aug-2025 2:32 PM
30 बिहान दीदियों ने सीखा ई-रिक्शा और चारपहिया चलाना, कलेक्टर ने बढ़ाया हौसला

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 17 अगस्त। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में शनिवार को 30 दिन का महिला ई-रिक्शा और चारपहिया वाहन चालक प्रशिक्षण पूरा हुआ। इस मौके पर कलेक्टर संजय अग्रवाल पहुंचे और प्रशिक्षण पूरा करने वाली महिलाओं को लाइसेंस सौंपकर उनका हौसला बढ़ाया।

यह पहली बार है जब ‘बिहान’ योजना से जुड़ी 30 महिलाओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसका मकसद ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और आजीविका का नया रास्ता दिखाना है।

समापन कार्यक्रम में कलेक्टर ने महिलाओं के आत्मविश्वास की सराहना की और उन्हें जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने खुद ई-रिक्शा पर बैठकर प्रशिक्षण की गुणवत्ता भी परखी। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने ‘बिहान’ योजना को महिलाओं के सशक्तिकरण का मजबूत जरिया बताया।

प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं ने खुशी जताते हुए कहा कि अब उनके पास एक नया कौशल है, जिससे वे अपनी आजीविका चला सकेंगी। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक राजेंद्र कुमार साहू ने कहा कि आत्मविश्वास और मेहनत से महिलाएं घरेलू और पेशेवर दोनों जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभा सकती हैं। अग्रणी प्रबंधक दिनेश कुमार उरांव ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर दिया।

इस मौके पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक रामेंद्र गुर्जर, प्रशिक्षक दिलीप साहू, वरिष्ठ संकाय दीप्ति मंडल, संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी और भारतीय स्टेट बैंक पेंशन एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट