बिलासपुर

पुरानी रंजिश पर चाकू बेल्ट से जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, छह फरार
17-Aug-2025 12:58 PM
पुरानी रंजिश पर चाकू बेल्ट से जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, छह फरार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 17 अगस्त। तोरवा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर आठ युवकों ने मिलकर दो दोस्तों पर घातक हमला कर दिया। चाकू, डंडा, पाइप और बेल्ट से हुए इस हमले में घायल युवक ने किसी तरह जान बचाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छह अभी भी फरार हैं।
14 अगस्त की रात शिकायतकर्ता राहुल गोस्वामी अपने साथी बजरंग के साथ मोटरसाइकिल से दही लेकर घर लौट रहा था। दोनों जैसे ही तितली चौक के पास पुल के पास रुके, तभी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार आठ युवक वहां पहुंचे। पुरानी दुश्मनी की वजह से उन्होंने राहुल से गाली-गलौज की और फिर अचानक हमला कर दिया।

आरोपियों ने चाकू, स्टिक, पाइप और बेल्ट से राहुल पर ताबड़तोड़ वार किए। किसी तरह जान बचाकर वह थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार इस हमले में इस्माइल, इमरान खान, कुणाल उर्फ यूसुफ खान, शमी खान, रिजवान खान, अभय चौहान, गुलशन हाटलेस्कर और अमन शामिल थे। इनमें से अभय चौहान (22 वर्ष, निवासी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी, तारबाहर) और मोहम्मद यूसुफ (30 वर्ष, निवासी हेमू नगर, नारायणी टावर) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी भी जब्त की गई है।
तोरवा थाने की पुलिस टीम ने दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
पुलिस का कहना है कि छह आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।


अन्य पोस्ट