बिलासपुर

ड्राई डे पर जगह-जगह बिकी शराब, पुलिस ने 4 मामले पकड़े
16-Aug-2025 2:51 PM
 ड्राई डे पर जगह-जगह बिकी शराब, पुलिस ने 4 मामले पकड़े

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर जिले में शुष्क दिवस (ड्राई डे) के बावजूद अवैध शराब की बिक्री और परिवहन करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल चार मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब जप्त की गई। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई।

सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका पुलिस सहायता केंद्र ने अजय श्रीवास (34 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 37 पाव देशी शराब (6.660 लीटर) बरामद की गई, जिसकी कीमत 2,960 रुपये आंकी गई। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

तारबाहर थाना पुलिस ने स्वदेशी प्लाजा के सामने घेराबंदी कर रवि वर्मा (25 वर्ष) को पकड़ा। उसके पास से स्कूटी में छिपाकर लाई जा रही 43 नग देशी और 36 नग अंग्रेजी गोवा शराब (कुल 14.220 लीटर) जब्त की गई। स्कूटी सहित पकड़कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

इसी तरह सकरी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में अवैध शराब बिक्री करने वालों को पकड़ा। पहला मामला पुराना बाजार सकरी का है, जहां अशोक कुमार ध्रुव (62 वर्ष) के कब्जे से 32 पाव (5.760 लीटर) देशी शराब कीमत 2,880 रुपये जब्त हुई। वहीं, ग्राम जोकी में शिव प्रसाद यादव (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 35 पाव (6.300 लीटर) देशी शराब कीमत 3,150 रुपये बरामद की गई।

इन सभी मामलों में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  

 


अन्य पोस्ट