बिलासपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 14 अगस्त। तखतपुर के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल में छात्र संघ पदाधिकारियों के विजय जुलूस के दौरान गाना बजाने को लेकर दो छात्रों में जमकर मारपीट हो गई। झगड़े में एक छात्र का सिर फट गया।
बुधवार को जेएमपी स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारियों ने नगर में विजय जुलूस निकाला। डीजे की धुन पर थिरकते छात्रों की भीड़ पूरी तरह छात्रों के ही भरोसे थी, उन्हें संभालने के लिए कोई शिक्षक साथ नहीं था। जुलूस के दौरान पसंद के गाने पर धुन बजाने को लेकर दो छात्रों में कहासुनी हुई, जो हाथापाई में बदल गई। इसी बीच एक छात्र के सिर में चोट लग गई। साथियों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर इलाज कराया।
घटना के बाद भी न तो कोई शिक्षक अस्पताल गया और न ही जुलूस रोकने की कोशिश की गई। जब जुलूस स्कूल लौटा, तब प्राचार्य मौसमी रॉबिंसन ने दोनों छात्रों को बुलाकर समझाया और माफी मंगवाई। प्राचार्य ने स्टाफ की गैरमौजूदगी पर शो-कॉज नोटिस जारी करने की बात कही।
जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। प्राचार्य से रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।


