बिलासपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 14 अगस्त। सिरगिट्टी थाना इलाके में एक महिला शिक्षक के घर में शराब के नशे में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने घर में घुसकर दरवाजे, खिड़की, कार, साइकिल और रेलिंग को नुकसान पहुंचाया और जान से मारने की धमकी भी दी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुकेश शर्मा (ठेकेदार और पीड़ित शिक्षिका की सहकर्मी मीनाक्षी शर्मा का पति), अभय दुबे और सुधांशु उर्फ छोटू शर्मा हैं। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की है और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
तिफरा के यदुनंदननगर, सूर्या विहार में रहने वाली नेहा पांडेय (42) शिक्षक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी सहकर्मी मीनाक्षी शर्मा का पति से विवाद चल रहा था। 13 अगस्त की रात मीनाक्षी ने उन्हें अपने पति को समझाने के लिए बुलाया। नेहा पांडेय, मंगला स्थित गंगानगर में मीनाक्षी के घर गईं और दोनों को समझाने के बाद करीब 10 बजे अपने पति के साथ घर लौट आईं।
इसी रात मीनाक्षी का पति मुकेश शर्मा अपने दो दोस्तों के साथ नेहा पांडेय के घर पहुंच गया। उसने आरोप लगाया कि नेहा ने उसका घर उजाड़ दिया है। पहले उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन डर के कारण नेहा ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद आरोपियों ने खिड़की का शीशा तोड़ दिया और कार, साइकिल व घर की रेलिंग को नुकसान पहुंचाया।
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी घर के बाहर उत्पात मचाते दिखाई दे रहे हैं। शिकायत मिलने पर सिरगिट्टी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


