बिलासपुर

मजदूर कम पड़ गए तो वजनी ट्रांसफॉर्मर बदलने के काम में लगा दिया छात्रों को
13-Aug-2025 1:41 PM
मजदूर कम पड़ गए तो वजनी ट्रांसफॉर्मर बदलने के काम में लगा दिया छात्रों को

अभिभावकों में नाराजगी, कार्रवाई का आश्वासन दिया डीईओ ने

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 13 अगस्त। तखतपुर जनपद के ग्राम पंचायत चना डोंगरी के हाई स्कूल में बिजली विभाग के कर्मचारियों की कमी पड़ने पर स्कूली बच्चों को ही भारी ट्रांसफॉर्मर बदलने के काम में लगा दिया गया। यह काम स्कूल के पीछे चल रहा था। मौके पर मौजूद मीडिया टीम के कैमरे में बच्चों को ट्रांसफॉर्मर संभालते देखा गया। लोगों का कहना है कि इतना वजनी उपकरण जरा-सी चूक से गिर जाता, तो गंभीर हादसा हो सकता था।

स्कूल में आसपास के गांवों से सैकड़ों बच्चे पढ़ने आते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों से कठिन काम भी करा देता है, जो बच्चों की सुरक्षा के लिहाज़ से ठीक नहीं है।

प्रभारी प्राचार्य आर. कश्यप ने कहा कि एक महीने से स्कूल में बिजली नहीं थी। बड़ी मेहनत से यह ट्रांसफॉर्मर आया है। बच्चे लघु शंका के लिए निकले हुए थे, ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी आए थे, उन्होंने ही बच्चों को बुला लिया होगा।

मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी भी तरह के जोखिम भरे काम में नहीं लगाया जाना चाहिए और इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं है।

 


अन्य पोस्ट