बिलासपुर

बीईओ ने स्कूलों का किया निरीक्षण
07-Aug-2025 3:46 PM
बीईओ ने स्कूलों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 7 अगस्त। कोटा बीईओ  नरेंद्र मिश्रा द्वारा कोटा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला माझाभाटा,प्राथमिक शाला कुसुमखेड़ा संकुल कोनचरा,  प्राथमिक,माध्यमिक शाला केंदा संकुल केंदा,प्राथमिक शाला बंधवा पारा संकुल सिलपहरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

प्राथमिक शाला माझाभाटा व प्राथमिक शाला कुसुमखेड़ा दोनों विद्यालय में बच्चों का स्तर निम्न पाया गया। बच्चे कुछ लिख पढ़ नहीं पा रहे थे, जिससे कुसुमखेड़ा के प्रधान पाठक  व माझाभाटा में कार्यरत दोनों शिक्षक के नाम से स्पष्टीकरण जारी किया गया, साथ ही एक दिन का वेतन रोकने की बात अधिकारी द्वारा कही गई। इसी प्रकार प्राथमिक शाला केंदा माध्यमिक शाला केंदा में भी बच्चों का स्तर कक्षा अनुरूप नहीं पाया गया, जिससे नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों शाला के नाम स्पष्टीकरण जारी किया गया। इसके पश्चात प्राथमिक शाला बंधवापारा में बच्चों का स्तर बेहतर पाया गया, बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता देखकर खुशी जाहिर करते हुए शाला प्रमुख व शिक्षक के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि शालाओं में बेहतर शिक्षा के लिए सतत निरीक्षण जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट