बिलासपुर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 29 जुलाई। विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जिले में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। 28 जुलाई को कलेक्टर संजय अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने जिला कार्यालय परिसर से दो प्रचार रथों को रवाना किया। ये रथ नेहरू चौक, जिला अस्पताल, सिम्स, गांधी चौक, राजकिशोर नगर, बंधवापारा सहित शहर के प्रमुख इलाकों में घुमाए गए। रथों में फ्लैक्स और ऑडियो संदेश के जरिए लोगों को हेपेटाइटिस के लक्षण, कारण और बचाव के बारे में बताया गया।
साफ-सफाई कर्मचारियों के लिए कोनी और मोपका गोठानों में कैंप लगाकर टेस्टिंग की गई। जिले में कुल 293 लोगों की हेपेटाइटिस बी जांच में 16 पॉजिटिव पाए गए, जबकि 263 लोगों की सी जांच रिपोर्ट निगेटिव रही। कलेक्टोरेट, टाउन हॉल और सिम्स जैसे प्रमुख स्थानों पर जानकारी देने वाले पोस्टर लगाए गए।
सिम्स में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों को जागरूक किया और पोस्टर, चित्र व रंगोली के जरिए संदेश दिए। गर्भवती महिलाओं की जांच पर विशेष जोर दिया गया। सिम्स, जिला अस्पताल और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त जांच और परामर्श की सुविधा दी गई।