बिलासपुर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 28 जुलाई । तारबाहर थाना क्षेत्र में शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपी कृष्ण कुमार यादव को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
आरोपी कृष्ण कुमार यादव (30 वर्ष), निवासी ग्राम कोटवा, पोस्ट कप्तानगंज, जिला कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) का है। पीड़िता ने 5 मार्च 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी ने शादी का वादा कर उसे किराये के मकान में ले जाकर शारीरिक शोषण किया।
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रामचंद्रपुरम्, हैदराबाद में वेबसाइट प्रोजेक्ट में काम कर रहा है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम 25 जुलाई को हैदराबाद पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
27 जुलाई को आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।