बिलासपुर
.jpg)
चार दिन में 68 हजार से ज्यादा की वसूली
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 28 जुलाई । नगर निगम की स्वच्छता पेट्रोल टीम इन दिनों शहर में घूम रही है। टीम ने बीते चार दिनों में शहर के अलग-अलग इलाकों से 68,500 रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
कचरा फैलाने और सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वाले दुकानदारों और भवन मालिकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। कई जगहों पर जब दुकानदारों को गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने खुद ही मलबा उठाकर अपने सामने की जगह साफ की।
निगम आयुक्त अमित कुमार ने सभी जोन कमिश्नरों और पेट्रोलिंग टीम को कहा है कि जो भी गंदगी फैलाएगा, उस पर जुर्माना लगेगा। बाजारों में खाद्य दुकानों के बाहर कचरे की शिकायतें ज्यादा मिल रही हैं। नालियों में गंदगी और सड़क पर डंप किया गया मलबा ना सिर्फ ट्रैफिक जाम करता है, बल्कि हादसों और प्रदूषण का कारण भी बनता है।
नगर निगम ने चेतावनी दी है कि ऐसे लोगों को दोबारा पकड़े जाने पर ज्यादा जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, शहरवासियों से अपील की गई है कि कचरा बाहर न फेंके, उसे कचरा गाड़ी में ही दें और सड़क पर निर्माण सामग्री बिलकुल न रखें।