बिलासपुर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 28 जुलाई। जिले में इस बार मानसून मेहरबान है। अब तक 645.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि पिछले 10 साल के औसत 487.5 मिमी से 158.3 मिमी ज्यादा है। यह किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए राहत भरी खबर है।
बिलासपुर तहसील में सबसे ज्यादा 781.1 मिमी बारिश हुई है, जबकि सबसे कम कोटा में 515.8 मिमी दर्ज की गई।
बाकी इलाकों में बारिश इस प्रकार रही: बेलगहना – 780.5 मिमी, सकरी – 685.4 मिमी, तखतपुर – 675.8 मिमी, मस्तूरी – 649.1 मिमी, रतनपुर – 646.1 मिमी, बिल्हा – 632.1 मिमी, पचपेड़ी – 629.2 मिमी, सीपत – 629.6 मिमी, बोदरी – 584.3 मिमी और बेलतरा – 540 मिलीमीटर।
जिले की औसत सालाना बारिश 1202.3 मिमी होती है। इस लिहाज से देखें तो आधे से ज्यादा बारिश अब तक हो चुकी है, और अगर ऐसा ही रुझान रहा तो साल की कुल बारिश का लक्ष्य समय से पहले पूरा हो सकता है।