बिलासपुर

मौलाना पर हत्या और साक्ष्य मिटाने का आरोप, एसएसपी से मिले परिजन
23-Jul-2025 12:41 PM
मौलाना पर हत्या और साक्ष्य मिटाने का आरोप, एसएसपी से मिले परिजन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 23 जुलाई। तालापारा इलाके में रहने वाले मौलाना कारी बशीर अहमद पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। मृतका सलमा के भाई और मां ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि बशीर ने सलमा के साथ मारपीट कर उसे टॉयलेट क्लीनर पिला दिया और इलाज के नाम पर उसे अस्पताल में छोड़ दिया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि बशीर ने जानबूझकर सबूत मिटाने के लिए सलमा को यूपी के मिर्जापुर में दफन करा दिया।

सलमा के भाई रागीब खान ने पुलिस को बताया कि बहन की तबीयत बिगड़ने की खबर उन्हें दी गई थी, लेकिन जब वे बिलासपुर आने के रास्ते में थे, तभी उन्हें सलमा की मौत की सूचना मिली। इस पर वे सीधे रामपुर लौट गए। अब जब उन्हें पता चला कि मौत से पहले सलमा के साथ मारपीट की गई थी और उसे जहर पिलाया गया, तो उन्होंने बशीर पर हत्या का आरोप लगाते हुए पूरी कहानी एसएसपी को बताई।

 

 

सलमा की शादी करीब 14 साल पहले मिर्जापुर के बशीर अहमद से हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर झगड़े होते थे। पिछले कुछ सालों से दोनों बिलासपुर में रह रहे थे, लेकिन मारपीट का सिलसिला जारी रहा। परिजनों के मुताबिक, 11 और 12 जुलाई को फिर मारपीट हुई, जिसके बाद सलमा की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों की शिकायत के आधार पर पहले से ही मामले की जांच चल रही है। मिर्जापुर प्रशासन को पोस्टमार्टम के लिए चिट्ठी भेजी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने मृतका की मां और भाई को भरोसा दिलाया है कि जांच निष्पक्ष होगी और अगर आरोप सही पाए गए तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट