बिलासपुर

10 हजार जुर्माना, हथियार जब्त
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 22 जुलाई। रात के वक्त नशे में गाड़ी चला रहे एक युवक को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। युवक ने अपनी कमर में एयरगन भी छिपा रखी थी। पुलिस ने न केवल शराब पीकर वाहन चलाने पर जुर्माना लगाया, बल्कि पिस्टल नुमा एयरगन भी जब्त कर ली।
यह कार्रवाई थाना सिरगिट्टी क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौक के पास 20 जुलाई की रात की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर लगातार हो रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने रायपुर की ओर से आ रही एक काले रंग की एक्सयूवी 700 (सीजी10 बीयू 2504) को रोका।
चालक की पहचान 19 वर्षीय अर्चित केडिया के रूप में हुई, जो रामा वर्ल्ड कॉलोनी, रायपुर रोड, बिलासपुर का निवासी है। ब्रेथ एनालाइजर जांच में पुष्टि हुई कि युवक शराब के नशे में वाहन चला रहा था। पुलिस ने तुरंत मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत चालान कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
जांच के दौरान जब युवक की तलाशी ली गई तो उसकी कमर से एक एयरगन (पिस्टल जैसी दिखने वाली) बरामद हुई। पुलिस ने इस पर बीएनएस की धारा 106 के तहत हथियार जब्त कर लिया और अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।