बिलासपुर

टीबी के खिलाफ जंग में एसईसीएल की पहल, 60 मरीजों को बांटे पोषण किट
22-Jul-2025 1:16 PM
टीबी के खिलाफ जंग में एसईसीएल की पहल, 60 मरीजों को बांटे पोषण किट

50 हजार श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण में 314 पीड़ित मिले

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 22 जुलाई। टीबी
को जड़ से खत्म करने की सरकारी मुहिम में दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) भी भागीदारी निभा रहा है। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत बिलासपुर के वसंत विहार स्थित रविंद्र भवन में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसईसीएल की ओर से 60 टीबी मरीजों को पोषण किट बांटी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसईसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास रहे, जिन्होंने मरीजों को स्वयं किट सौंपे। इस मौके पर एसईसीएल सीएसआर के महाप्रबंधक सीएम वर्मा, आरके एचआईवी-एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर मुंबई के चेयरमैन डॉ. धर्मेंद्र कुमार, सीएमएस डॉ. श्रुति देव मिश्रा और सीएसआर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कुल 80 टीबी मरीजों की पहचान की गई थी, जिनमें से 60 मरीजों को मौके पर किट दी गई, जबकि बाकी 20 मरीजों तक आने वाले दिनों में टीम घर-घर जाकर किट पहुंचाएगी।

यह पहल एसईसीएल के सीएसआर(कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें कोल बेल्ट क्षेत्र में अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है। इस अभियान से अब तक 314 टीबी मरीजों की पहचान की गई है।

एसईसीएल ने कहा कि उसका यह प्रयास भारत सरकार के "टीबी मुक्त भारत" के विजन को आगे बढ़ाने की दिशा में है। स्वास्थ्य सहायता, पोषण सुरक्षा और समुदाय की भागीदारी के जरिए कंपनी लगातार समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम कर रही है।

 


अन्य पोस्ट