बिलासपुर

निलंबन के बाद भी नहीं सुधरे पार्किंग ठेकेदार, गुंडागर्दी का नया मामला
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 21 जुलाई। उसलापुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग एक बार फिर विवादों में है। रविवार को एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र वंश शर्मा के साथ पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों ने बेरहमी से मारपीट की। छात्र अपनी मां को स्टेशन पर लेने गया था और पार्किंग क्षेत्र से बाहर स्कूटी के साथ खड़ा ट्रेन का इंतजार कर रहा था। तभी पार्किंग कर्मी आए और गाड़ी हटाने का दबाव डालने लगे। मना करने पर गाली-गलौज और फिर 2-3 और लोगों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। छात्र को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे गए, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
पीड़ित छात्र वंश शर्मा, मंगला गौरी गणेश कॉलोनी का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां डॉ. राधा शर्मा को भोपाल से आने वाली ट्रेन से लेने पहुंचा था। ट्रेन दोपहर 1.30 बजे आने वाली थी, और वह लगभग 1 बजे स्टेशन के बाहर खड़ा था। तभी पार्किंग के कर्मचारी पहुंचे और धमकाते हुए झगड़ा करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। घायल छात्र ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह पहली बार नहीं है जब उसलापुर स्टेशन की पार्किंग में ऐसा बर्ताव सामने आया है। इससे पहले 1 दिसंबर 2024 और फिर 24 अप्रैल 2025 को भी ठेकेदार के खिलाफ ओवर चार्जिंग और अवैध वसूली की शिकायतों पर रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ठेका निलंबित किया था। इनके रवैये में फिर भी सुधार नहीं हो रहा है।