बिलासपुर

बिलासपुर, 20 जुलाई । बेलतरा विधानसभा में विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से छत्तीसगढ़ शासन ने क्षेत्र के प्रमुख मार्गों के निर्माण व उन्नयन के लिए 26 करोड़ 20 लाख 88 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
इस बजट में नगरोत्थान मद से अशोक नगर चौक से बिरकोना रोड तक गौरव पथ निर्माण के लिए 17 करोड़ 35 लाख 88 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस मार्ग पर प्रतिदिन लगभग 50 हजार लोगों का आवागमन होता है, जिससे शहर और ग्रामीण अंचल को जोड़ने में यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण बन गया है।
इसके अलावा अधोसंरचना मद से 3 करोड़ 92 लाख रुपये साइंस कॉलेज से शनिचरी रपटा चौक तक तैयार किया जाएगा और 4 करोड़ 93 लाख रुपये मंगला चौक से आजाद चौक तक के सड़कों के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
इन सभी मार्गों पर भारी ट्रैफिक दबाव को ध्यान में रखते हुए जल्द निर्माण कार्य आरंभ होने जा रहा है।
विधायक शुक्ला ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण दोनों तरह की बस्तियां हैं। पूर्ववर्ती सरकार ने बिना कोई ठोस योजना बनाए नगर निगम की सीमाएं बढ़ा दीं, जिससे कई गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित रह गए। अब हम ऐसी योजनाएं बना रहे हैं जिससे शहर और गांव दोनों को वास्तविक विकास का लाभ मिल सके।