बिलासपुर

शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 15 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार
20-Jul-2025 1:08 PM
 शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 15 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

बिलासपुर, 20 जुलाई। शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर बिलासपुर के कई लोगों से लाखों रुपये ठगने के आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से लोगों की मेहनत की कमाई लेकर भूमिगत हो गया था। पुलिस ने उसे तकनीकी निगरानी के बाद पकड़ने में सफलता हासिल की।

शिव शक्ति मंदिर इमली भाठा निवासी ब्यास नारायण साहू ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी जान-पहचान के आकाश उर्फ छोटू यादव ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उससे एक लाख रुपये की ठगी की। इसमें से 50,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और 50,000 रुपये नगद दो गवाहों के सामने दिए गए थे। आरोपी ने डेढ़ महीने में मुनाफे के साथ रकम लौटाने का वादा किया था, लेकिन तय समय गुजरने के बाद वह टालमटोल करने लगा और फिर घर में ताला लगाकर गायब हो गया।
व्यास नारायण साहू की ही तरह मोहल्ले के अन्य लोगों जैसे गुलशन केसर, अजय यादव, आलोक शर्मा, आकाश ठाकुर, विष्णु वंशकार और अमित भगत सहित अन्य से भी आरोपी ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर किस्तों में करीब 15 लाख रुपये ऐंठ लिए थे।
आरोपी की शिकायत पर सरकंडा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। तकनीकी निगरानी और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए टीम ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी आकाश यादव को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। पुलिस अब उसके बैंक खातों और अन्य ठगी के तरीकों की जांच में जुट गई है। 


अन्य पोस्ट