बिलासपुर

कुएं की जहरीली गैस ने ली दो भाइयों की जान, तीन दिन में दूसरी घटना
12-Jul-2025 1:08 PM
कुएं की जहरीली गैस ने ली दो भाइयों की जान, तीन दिन में दूसरी घटना

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 12 जुलाई । जिले में कुएं में हादसे की फिर एक घटना हुई है। बेलगहना में गुरुवार शाम दो भाइयों की कुएं में गिरने से मौत हो गई। तीन दिन पहले ही सीपत इलाके में पिता-पुत्र की कुएं में जहरीली गैस से मौत हुई थी।

ताजा मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र के करही कछार गांव का है। गांव के किसान दिलीप पटेल (40) घर की बाड़ी में काम कर रहा था। इसी दौरान उसकी एक मुर्गी कुएं में गिर गई। मुर्गी को निकालने के लिए दिलीप खुद कुएं में उतर गया। कुएं के अंदर जहरीली गैस के चलते वह बेहोश होकर पानी में डूबने लगा।

 

भाई को डूबते देख दिनेश पटेल (35) भी उसे बचाने कुएं में कूद पड़ा, लेकिन वो भी बेहोश होकर पानी में डूब गया। जब तक आसपास के लोग पहुंचे, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा उपकरणों के साथ टीम ने दोनों के शव कुएं से बाहर निकाले।

चौकी पुलिस ने कुएं में जहरीली गैस की आशंका जताई है और लोगों को बिना सुरक्षा के कुएं में न उतरने की सलाह दी है।

मालूम हो कि तीन दिन पहले सीपत थाना क्षेत्र के ऊनी गांव में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। वहां 40 साल के कैलाश दास गोस्वामी और उसका 15 साल का बेटा अंशु नए खोदे गए कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आ गए थे। अंशु कुएं में मरे हुए मेढ़क निकालने उतरा था, लेकिन बाहर नहीं आया। उसे बचाने कैलाश भी कुएं में उतरा, पर दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।


अन्य पोस्ट