बिलासपुर

7 जुलाई की खड़गे की आमसभा को लेकर कांग्रेस की तैयारी तेज
30-Jun-2025 2:31 PM
7 जुलाई की खड़गे की आमसभा को लेकर कांग्रेस की तैयारी तेज

सह प्रभारी विजय जांगिड़ व हरितवाल ने ली समीक्षा बैठक

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 30 जून।
 रायपुर में 7 जुलाई को होने जा रही कांग्रेस की आमसभा को लेकर बिलासपुर कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई। इसमें राष्ट्रीय सह सचिव और छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़ व ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सभा को सफल बनाने का आह्वान किया। इस सभा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे।

 

 

विजय जांगिड़ ने कहा कि यह सभा सिर्फ एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि "किसान-जवान-संविधान" को बचाने की मुहिम है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज इन तीनों पर तानाशाही सोच का हमला हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी और यह सभा इसी दिशा में पहला बड़ा कदम है।
जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बिलासपुर रायपुर से लगा हुआ है, इसलिए जिले से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता इस सभा में पहुंचें। उन्होंने सभी नेताओं, जनप्रतिनिधियों, और पदाधिकारियों से अपील की कि वे अपने वाहन की जानकारी ज़िला कांग्रेस कार्यालय में दर्ज कराएं।

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि जांगिड़ के नेतृत्व में कई सफल आंदोलन हुए हैं और इस बार भी कार्यकर्ता मिलकर रायपुर आमसभा को सफल बनाएंगे।

ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दो साल में कोई उपलब्धि नहीं है, उल्टा छत्तीसगढ़ अपराध के मामलों में ऊपर आ गया है। भर्ती घोटालों, जंगलों की कटाई और गरीबों के घरों पर बुलडोज़र चलाना सरकार की पहचान बन गई है।

बैठक में कांग्रेस के विधायक दिलीप लहरिया, अटल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय,  रश्मि सिंह, पूर्व महापौर, पार्षद, जिला व ब्लॉक पदाधिकारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट