बिलासपुर

पेट्रोल पंप डीलरशिप के नाम पर युवक से डेढ़ लाख की ऑनलाइन ठगी, चार पर एफआईआर
27-Jun-2025 1:03 PM
पेट्रोल पंप डीलरशिप के नाम पर युवक से डेढ़ लाख की ऑनलाइन ठगी, चार पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 27 जून।
पेंड्रा में एक 19 साल के युवक से पेट्रोल पंप डीलरशिप के नाम पर 1.85 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई। युवक ने जब सच्चाई जानी तो पुलिस थाना पेंड्रा में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी के मुताबिक विद्यानगर, पेंड्रा निवासी तनिष्क गुप्ता ने 13 जून को गूगल पर पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए सर्च किया था। अगले दिन 14 जून को अशोक कुमार नाम के एक शख्स ने फोन कर खुद को पेट्रोल पंप कंपनी का प्रतिनिधि बताया और कहा कि जमीन का वेरिफिकेशन होगा। 15 जून को जमाल खान नामक व्यक्ति तनिष्क के पास पहुंचा और जमीन की फोटो लेकर चला गया।

इसके बाद उसी दिन शाम को वरुण गुप्ता नामक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि तनिष्क की जमीन का चयन हो गया है। उसने इंडियन ओवरसीस बैंक के एक खाते में 1,85,400 रुपए जमा करने को कहा, जो रजिस्ट्रेशन फीस और डीलरशिप सर्टिफिकेट के नाम पर मांगे गए थे। तनिष्क ने अगले दिन 16 जून को यह रकम जमा भी कर दी।

पैसे जमा कराने के बाद आरोपियों ने उसे एक इनवॉइस बिल भेजा, लेकिन जब तनिष्क ने आसपास के पेट्रोल पंपों में जाकर जानकारी ली तो पता चला कि इस तरह की प्रक्रिया असली डीलरशिप में नहीं होती। तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ।

युवक ने 21 जून को पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने धारा 173 बीएनएसएस, 3(5) और 318(4) के तहत चार लोगों, अशोक कुमार, जमाल खान, वरुण गुप्ता और इंडियन ओवरसीज बैंक के खाताधारक के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अब मोबाइल नंबर और बैंक खाते की डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट