बिलासपुर

बांग्लादेशी घुसपैठियों की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी, 24 घंटे मिलेगा रिस्पॉन्स
27-Jun-2025 12:49 PM
बांग्लादेशी घुसपैठियों की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी, 24 घंटे मिलेगा रिस्पॉन्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 27 जून। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-233-1905 जारी किया है। यह नंबर 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन चालू रहेगा।

गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति की पहचान या गतिविधि पर शक हो, तो बिना देर किए इस नंबर पर सूचना दें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार अवैध घुसपैठियों और गतिविधियों से प्रदेश को मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। जब तक ऐसी ताकतों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, नागरिकों की सुरक्षा खतरे में बनी रहेगी।

उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिया है कि इस हेल्पलाइन पर आने वाली हर सूचना को गंभीरता से लिया जाए और तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही आम लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रचार-प्रसार बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी निर्दोष को परेशानी न हो, इसके लिए हर सूचना की जांच और पुष्टि की जाएगी।


अन्य पोस्ट