बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 जून। सिरगिट्टी में उधार के पैसों के विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
मामला 27 मई 2020 का है। सिरगिट्टी निवासी युवराज खरे और उसका साथी आकाश बंजारे, अभिजीत लाल उर्फ बिक्कू से उधार के पैसे मांगने गए थे। अभिजीत ने उन्हें घर के पास बुलाया और फिर एक निर्माणाधीन मकान में ले गया, जहां उसके दोस्त पहले से मौजूद थे। वहां दोनों को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया।
रात में आरोपियों ने आकाश को युवराज के घर ले जाकर उसके परिवार को बताया कि क्राइम ब्रांच ने उसे गांजा केस में पकड़ा है। सेटिंग के नाम पर 15 हजार रुपए मांगे, लेकिन परिवार ने 3 हजार रुपए देकर उसे छुड़ाया।
अगले दिन जब युवराज घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सिरगिट्टी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पूछताछ में आकाश ने पूरी घटना बताई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन की तो पास ही युवराज की लाश और उसकी बाइक मिली।
पुलिस ने अभिजीत लाल, उसका भाई अभिषेक, मुकेश लाउने, किशन तांती, जय कुमार और लक्की नायडू को गिरफ्तार किया। केस की सुनवाई नवम अपर सत्र न्यायाधीश अगम कुमार कश्यप की अदालत में हुई, जहां सभी सबूतों और गवाहों के आधार पर आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। इस मामले में शासन की ओर से शासकीय अधिवक्ता संजय कुमार साहू ने पैरवी की।