बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 26 जून। कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में एक 18 साल के युवक और 15 साल की नाबालिग लड़की ने खेत में बनी झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले युवक ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर और उसे मंगलसूत्र पहनाकर पति-पत्नी जैसी तस्वीरें खींचीं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं।
मृतक युवक की पहचान लखनपुर निवासी चक्रधर नगेशिया के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार चक्रधर मंगलवार सुबह करीब 9 बजे घर से निकला था। उसने कहा था कि वह कुछ सामान लेने दुकान जा रहा है, लेकिन दिनभर घर नहीं लौटा। परिवार ने शाम तक उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इसी बीच रात को चक्रधर के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखा, जिसमें चक्रधर अपनी नाबालिग प्रेमिका को सिंदूर भरते और मंगलसूत्र पहनाते हुए दिख रहा था। एक फोटो में पीछे खेत की झोपड़ी दिखाई दे रही थी, जो उनके ही खेत की थी।
रात करीब 10 बजे परिजन उस जगह पहुंचे तो वहां बनी पुरानी झोपड़ी (मचान) में चक्रधर और उसकी प्रेमिका दोनों के शव फंदे से लटके हुए मिले। इसके बाद तुरंत कटघोरा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। बुधवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया।
पुलिस के अनुसार मृतका करमंदी गांव की रहने वाली थी। मंगलवार सुबह उसने परिजनों से कहा था कि वह पास के गांव भैसमा स्थित स्कूल में 8वीं की मार्कशीट लेने जा रही है। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। बताया जा रहा है कि वह 40 किलोमीटर दूर लखनपुर पहुंच गई थी, जहां उसका प्रेमी चक्रधर रहता था।
दोनों पूरे दिन गांव से दूर घूमते रहे और शाम को खेत की झोपड़ी में पहुंचे। वहां दोनों ने सिंदूर और मंगलसूत्र के साथ पति-पत्नी की तरह फोटो खींचे और सोशल मीडिया में पोस्ट किया। इसके कुछ ही देर बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया।