बिलासपुर

एयरपोर्ट के काम में पीडब्ल्यूडी की सुस्ती, अधूरा छोड़कर लौट गई एएआई की टीम
23-Jun-2025 11:31 AM
एयरपोर्ट के काम में पीडब्ल्यूडी की सुस्ती, अधूरा छोड़कर लौट गई एएआई की टीम

नाइट लैंडिंग फिर टली, बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 23 जून। बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग सुविधा अब भी सपना बनी हुई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम यहां अधूरा काम छोड़कर वापस लौट गई क्योंकि राज्य का लोक निर्माण विभाग तय रफ्तार से काम नहीं कर पा रहा है। खासकर इलेक्ट्रिकल काम की चाल बेहद धीमी है।

एएआई की टीम ने भरोसा दिलाया है कि वे 15 दिन में फिर लौटेंगे, लेकिन अब बारिश शुरू हो गई है, जिससे रनवे के आसपास के कामों में काफी परेशानी आने वाली है।

मालूम हो कि करीब तीन साल पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने बिलासपुर एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की मंजूरी दी थी और 2023 के मध्य में इसके लिए बजट भी जारी हो गया था। लेकिन अब तक काम अधूरा है। नाइट लैंडिंग न होने से न केवल रात की उड़ानें बाधित होती हैं, बल्कि बारिश, कोहरे या धुंध के समय भी विमान उतर नहीं पाते। इस वजह से कई एयरलाइंस कंपनियां बिलासपुर से उड़ान शुरू करने से कतरा रही हैं।

इस मुद्दे पर आंदोलनरत हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि एयरपोर्ट विकास के काम में चार विभागों की फाइलें घूमती रहती हैं। हर स्वीकृति में वक्त लग जाता है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी में एयरपोर्ट का कोई स्थायी विंग नहीं है। जो अफसर आते हैं, उनके ट्रांसफर हो जाते हैं, और नई टीम को सब कुछ समझने में समय लग जाता है।

समिति ने बताया कि वर्तमान इलेक्ट्रिकल टीम ने टेंडर और वर्क ऑर्डर में बहुत देर की, और अब जब काम शुरू हुआ है तो बारिश ने अड़चन डाल दी है। रनवे के चारों ओर केबल बिछाने जैसे काम अब मुश्किल हो रहे हैं।

समिति की मांग है कि सरकार हर हफ्ते समीक्षा बैठक कर टारगेट तय करे, एयरपोर्ट के विकास के लिए राज्य की अपनी एक विशेष कंपनी बनाई जाए तथा काम की निगरानी व्यक्तिगत रूप से कोई जिम्मेदार अफसर करें।

एयरपोर्ट के काम में तेजी लाने की मांग को लेकर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का धरना शनिवार व रविवार को जारी रहा। धरने में अनिल गुलहरे, अशोक भंडारी, विजय वर्मा, संतोष पीपलवा, समीर अहमद बबला, शिरीष कश्यप, आशुतोष शर्मा, अनुराग शर्मा, चित्रकांत श्रीवास, देवेंद्र सिंह ठाकुर, मजहर खान, जसवीर सिंह चावला, महेश दुबे, टाटा प्रकाश बहरानी, मोहसिन अली, शाहबाज अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल हुए।


अन्य पोस्ट