बिलासपुर

एक ही दिन में जिले में बने 23,468 सोकपिट
23-Jun-2025 11:29 AM
एक ही दिन में जिले में बने 23,468 सोकपिट

योग के साथ लोगों ने लिया जल संरक्षण का संकल्प, पौधारोपण भी किया 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 23 जून। जिला प्रशासन की पहल पर 21 जून को जिलेभर में "मोर गांव मोर पानी" अभियान के तहत हजारों लोगों ने श्रमदान कर जल संरक्षण की मिसाल पेश की। सिर्फ एक दिन में 23,468 सोकपिट बनाए गए। जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आम लोगों से अपील की थी कि वे अपने घर और बाड़ी में सोकपिट (सोकता गड्ढा) बनाकर भूजल संरक्षण में योगदान दें।

21 जून को सुबह योग कार्यक्रम के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने खुद श्रमदान कर और पौधरोपण करके अभियान की शुरुआत की।

आवास योजनाओं के हितग्राही, मनरेगा जॉब कार्ड धारक, लखपति दीदियां, और आम ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों में सोकपिट बनाकर इस मुहिम में भागीदारी निभाई।

कलेक्टर ने 15,000 सोकपिट बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन जिले के ग्रामीणों ने उम्मीद से कहीं बढ़कर काम कर दिखाया। मस्तूरी जनपद में  6,687, बिल्हा जनपद में 5,895, तखतपुर जनपद में 5,272 व कोटा जनपद: 5,614 सोकपिट तैयार किए गए।

जिले की इस भागीदारी पर कलेक्टर, एसएसपी और जिला पंचायत सीईओ ने सभी विभागों और नागरिकों का आभार जताया।  


अन्य पोस्ट