बिलासपुर

नशे के खिलाफ लड़ाई महिलाओं ने अपने हाथ में ली, कमांडो का गठन
22-Jun-2025 9:25 PM
नशे के खिलाफ लड़ाई महिलाओं ने अपने हाथ में ली, कमांडो का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 22 जून। जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी में नशे के खिलाफ लड़ाई अब महिलाओं ने अपने हाथ में ले ली है। गांव में 25 महिला कमांडो की टीम गठित की गई है, जो गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाएगी। इस प्रयास में ग्राम पंचायत और पुलिस की साझेदारी देखने को मिल रही है।

यह पहल एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर ‘चेतना अभियान’ के तहत की गई है। अभियान का उद्देश्य है, गांव-गांव में नशा के खिलाफ जागरूकता फैलाना और सक्रिय रूप से रोकथाम करना। इस दिशा में एएसपी अर्चना झा और एसडीओपी मस्तूरी लालचंद मोहल्ले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार ने 20 जून को चिल्हाटी पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस महिला कमांडो टीम का गठन किया।

कार्यक्रम में गांव की महिलाओं को नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी गई और सभी से अपील की गई कि अपने गांव को नशे से मुक्त करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और महिलाओं ने इस मुहिम को पूरा समर्थन देने का वादा किया।

पुलिस ने बताया कि यदि गांव में कहीं नशे का कारोबार या सेवन होते हुए दिखे, तो बीट प्रभारी प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे और बीट आरक्षक प्रीतम मरावी को तुरंत सूचना दें।

साथ ही, कार्यक्रम में साइबर ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई और सतर्क रहने की अपील की गई। पुलिस और पंचायत के इस संयुक्त प्रयास को ग्रामीणों का समर्थन मिल रहा है।


अन्य पोस्ट