बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 जून। पर्यटन स्थल कोरी डेम में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो फरार आरोपियों को कोटा पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया है।
थाना कोटा में 4 अप्रैल 2025 को एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कोरी डेम घूमने गया था, जहां तीन बदमाशों ने मिलकर उसके दो मोबाइल फोन और 1500 रुपये नगद लूट लिए। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
इस मामले में पहले आरोपी मनीष कुमार जांगड़े को गिरफ्तार किया जा चुका था। बाकी दो आरोपी लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी। इसके अलावा अब भरत यादव, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम कुंवारीमुड़ा और श्याम लाल ध्रुव, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम बोईर खोली, थाना कोटा को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई एसएसपी रजनेश सिंह, एएसपी ग्रामीण अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नुपूर उपाध्याय के निर्देशन में की गई। पुलिस ने लूट का अपराध धारा 296, 351(2), 115(2), 309(4), 3(5) बीएनएस में दर्ज किया है।