बिलासपुर

तेज रफ्तार कार दीवार से टकराई, तीन की मौके पर मौत, दो गंभीर
21-Jun-2025 5:56 PM
तेज रफ्तार कार दीवार से टकराई, तीन की मौके पर मौत, दो गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 21 जून। तखतपुर ब्लॉक के ग्राम काठाकोनी  में शनिवार की दोपहर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। बिलासपुर से लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना दोपहर करीब 2:30 बजे ग्राम बिनोरी मोड़ के पास हुई। कार (क्रमांक सीजी10 एएफ 2097) में सवार पांच युवक बिलासपुर में प्लंबिंग का काम करके अपने गांव काठाकोनी लौट रहे थे। अचानक मोड़ पर उनकी कार बेकाबू हो गई और तेज रफ्तार में सड़क किनारे बनी एक दीवार से टकरा गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही काठाकोनी निवासी पवन रात्रे, खजूरी नवागांव निवासी सुरेश वासुदेव और विजय राजपूत की मौत हो गई। वहीं, मोनू यादव और जयंत वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल उपचार के लिए तखतपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हादसे से इलाके में शोक है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जिस मोड़ यह दुर्घटना हुई है वहां सड़क की डिजाइन में खामी की शिकायत रही है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर संतुलन बिगड़ना हादसे की वजह मानी जा रही है।


अन्य पोस्ट